आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अखिलेश यादव को दिख गया हाथी, योगी सरकार पर ऐसे कसा तंज

उत्तर प्रदेश में लगातार राजनीतिक वार-पलटवार का दौर जारी है। एक बार फिर से अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। दरअसल, अखिलेश यादव ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक हाथी के घूमने का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो के साथ ही उन्होंने योगी सरकार पर जबरदस्त तरीके से तंज भी करता है। अपने इस वीडियो के साथ अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘‘ये तो गनीमत है कि पाबंदी के बावजूद हाथी जी सपा के बनाए मजबूत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर विचरण कर रहे हैं, कहीं गलती से ये बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चले गये होते तो गुणवत्ता का मारा वो बेचारा इनका वजन सह नहीं पाता…वो ख़ुद खंडित होता और ये चोटिल। एक्सप्रेसवे सुरक्षा कहां है?’’ आपको बता दें कि हाल में ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन हुआ था। हालांकि, अखिलेश यादव लगातार इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहे हैं। अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवनीश अवस्थी का भी बयान सामने आ गया है। अवनीश अवस्थी के मुताबिक यह घटना आगरा के पास हुई है और इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने दावा किया कि हाथी एक्सप्रेसवे पर इसलिए आ गया क्योंकि उसका महावत बारिश से बचने के लिए एक तरफ रुक गया था। अखिलेश यादव बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता पर सवाल उठाते रहे हैं। बारिश बारिश की वजह से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर गड्ढा हो गया था। इसके बाद से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *