दिल्ली / एनसीआर (DID NEWS):- दिल्ली परिवहन विभाग ने बुराड़ी अथॉरिटी के मोटर लाइसेंसिंग अधिकारी (एमएलओ) को एक बार फिर बदल दिया है। सोमवार को जिन चार अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें बुराड़ी अथारिटी के एमएलओ राजेश मीणा भी शामिल हैं, जिन्हें मुख्यालय भेजा गया है।
विभाग द्वारा जारी आदेश में नई दिल्ली, बुराड़ी और सराय काले खां अथारिटी के एमएलओ की अब दूसरी जगह तैनाती की गई है। इसमें विक्रांत महालबाल को बुराड़ी भेजा गया है।वहीं, मनोज जैन को नई दिल्ली से राजा गार्डन भेज दिया गया है, जबकि सराय काले खां के एमएलओ मुकेश दयाल नई दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे।
दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महामंत्री राजेंद्र सोनी ने कहा है कि बुराड़ी अथारिटी में आटो चालकों की परेशानियों के समाधान का कार्य जब भी रफ्तार पकड़ता है। उसके कुछ दिन बाद वहां से अधिकारियों का तबादला कर दिया जाता है। इसका खामियाजा ऑटो चालकों को भुगतना पड़ता है।