दिल्ली (DID News): एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड के हत्थे चढ़ा यह बेहद ही शातिर रॉबर्स। जिसने द्वारका के छावला इलाके में दिनदहाड़े इंडेन गैस के कर्मचारी का पीछा कर पिस्टल की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। एटीएस की टीम को जानकारी मिली थी लूट के यह आरोपी ख्याला इलाके में लूट की वारदात करने आ रहे हैं l इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी की और जब आरोपी बाइक से आया तो पुलिस ने छानबीन के लिए उसे रोका तो बाइक चोरी की निकली साथ ही उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुआ इसके अलावा तीन जिंदा कारतूस भी उसके पास से मिले।
शातिर रोब्बर का नाम आशीष है और इसने पूछताछ मैं छावला लूट की वारदात के बारे में बताया इसके अलावा इसने ये भी बताया कि ये नजफगढ़ के शातिर बदमाश योगेश शर्मा का साथी है। जिसपर हत्या और लूट के कई मामले हैं और योगेश ने ही इंडेन गैस कर्मचारी के पैसे लेकर जाने की जानकारी दी थी, फिलहाल पुलिस इससे और जानकारी करने में जुटी है।