
डेंगू के 34 और मलेरिया के 80 से ज्यादा मामले आए सामने
दिल्ली में इस साल अब तक मलेरिया के 80 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं जो डेंगू से प्रभावित लोगों की संख्या से दोगुना से अधिक हैं। नगर निगम द्वारा सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। इनमें से मलेरिया के करीब 39 मामले जुलाई में दर्ज हुए हैं।रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 27 जुलाई तक, डेंगू के 34 मामले प्रकाश में आए हैं जिनमें से जुलाई में 12, जून में 11, मई में 3, अप्रैल में 2, मार्च में 4 और फरवरी एवं जनवरी में 1-1 मामले शामिल हैं। पिछले साल, डेंगू के 2798 मामले दर्ज हुए थे जबकि इस बीमारी से चार लोगों की जान चली गई थी। इन रोगों का डेटा एकत्रित करने का जिम्मा दक्षिण दिल्ली नगर निगम को दिया गया है। मच्छर से होने वाले इन रोगों के मामले सामान्यत: जुलाई से नवंबर के बीच आते हैं लेकिन इसकी समयसीमा दिसंबर के मध्य तक भी बढ सकती है। इसके अलावा, मलेरिया के 83 मामले दर्ज हुए जिसमें जून में 35, मई में...