खेल जगत (DID NEWS): जापान ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाईंग मुकाबले में मंगोलिया को 14-0 से करारी शिकस्त दी जो उसकी दूसरे चरण में पांचवीं जीत है। जापानी टीम ने पहले हॉफ में पांच गोल किये और दूसरे हॉफ में नौ गोल दागे।
वह ग्रुप एफ में 15 अंकों के साथ शीर्ष पर है। जून में म्यांमा पर जीत से उसका ग्रुप में शीर्ष स्थान और एशियाई क्वालीफाईंग के तीसरे चरण में जगह सुरक्षित हो जाएगी।