देश–विदेश (DiD News): पाकिस्तान का एक शीर्ष भगोड़ा आतंकवादी कमांडर दक्षिणी अफगानिस्तान में सड़क के किनारे बम विस्फोट में मारा गया। उस पर 30 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम था।
एक वरिष्ठअफगान अधिकारी के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गयी है। प्रतिबंधित लश्कर-ए-इस्लाम आतंकी समूह का नेता मंगल बाग कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था।