उत्तरप्रदेश SPECIAL (DID NEWS): राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा परिसर की घटना पर दुख जताते हुए 26 मार्च को बिहार बंद का ऐलान किया। राबड़ी आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उस वक्त कहा था जब उन्हीं के मंत्री स्पीकर को उंगली दिखाकर सदन के भीतर बदतमीजी कर रहे थे। उस वक्त मर्यादा का ख्याल नहीं आया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से माफी मांगने को कहा।