टीम इंडिया (Team India) के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जाने के बाद हरभजन ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं. हरभजन ने लोगों से सुरक्षित और खुद का ध्यान रखने की अपील की है.
हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं. मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुझे हल्के लक्षण हैं. मैंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है और सभी जरूरी सावधानियां बरत रहा हूं. मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगा जो मेरे संपर्क में आए थे, वे जल्द से जल्द अपना टेस्ट करवाएं. कृपया सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें.’
हरभजन सिंह ने कुछ समय पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है. वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाले थे. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ियों वाली टीम का नाम इंडिया महाराजस है, जिसने गुरुवार को एशिया लॉयन्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल की.
बता दें कि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 3 लाख 47 हजार नए मामले सामने आए हैं, जबकि 703 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के अब तक 9,692 मामले सामने आ चुके हैं. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 17.94% है.