
साइबर सिक्योरिटी में बढ़ते मौके एक्सपर्ट्स निभा सकते हैं बड़ी भूमिका
आइटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के तमाम प्रकार के विकल्प मौजूद हैं। लेकिन इसमें साइबर सिक्योरिटी एक ऐसा फील्ड है, जहां विशेषज्ञों की मांग निरंतर बनी हुई है। दरअसल, दुनियाभर में कंपनियों द्वारा इंटरनेट आधारित कंप्यूटिंग एवं कनेक्टिविटी पर जोर दिए जाने से हैकिंग एवं साइबर अटैक के मामले काफी बढ़ गए हैं। भारत की ही बात करें, तो इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम (सीईआरटी) के अनुसार, इस साल जनवरी-फरवरी में साइबर सिक्योरिटी से जुड़े कुल 2.12 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए। नैसकाम की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में आइटी का विशाल टैलेंट पूल होने के बावजूद साइबर एक्सपर्ट्स की कमी है। इस समय देश को कम से कम दस लाख साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की जरूरत है। केपीएमजी कंपनियां बढ़े पैमाने पर इन्हें नियुक्त कर रही हैं।...