
अलीगढ़ की सड़कों पर नजर नहीं आएगा कूड़ा
शहर की सड़कें कूड़ा मुक्त रहें, इसके लिए नगर निगम कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं। इसके तहत ओपन कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट खत्म कर मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर बनाए जाएंगे। जहां ये बन चुके हैं, उन्हें विकसित किया जाएगा। यहीं नहीं, इन सेंटरों से निस्तारण के लिए निकला कूड़ा कंटेनर के जरिए प्लांट तक ले जाएगा, जिससे कूड़ा नजर नहीं आएगा। अगले दो माह में योजना को अमली जामा पहनाने की तैयारी है।सड़कें साफ रहें, इसके लिए 2019 में तत्कालीन नगर आयुक्त सत्यप्रकाश पटेल ने एमआरएफ सेंटर की योजना बनाई थी। इसमें मशीन के जरिए कूड़े छंटाई कर सालिड मैनेजमेंट प्लांट भेजा जाना था। दो एमआरएफ सेंटर ही स्थापित हो सके, आठ और बनाए जाने थे। उद्देश्य ये था कि एमआरएफ सेंटर बनने के बाद सड़कों पर कूड़ा नहीं फैलेगा। कवर्ड हाल में एक निश्चित स्थान पर कूड़ा डाला जाएगा। यहीं से एटूजेड कंपनी के वाहन कूड़ा उठाकर निस्तारण के ...